डेंगू जैसी महामारी वाली बीमारी से बचाव के लिए होम्योपैथिक की दवा का नि:शुल्क वितरण यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की कानपुर कैंट इकाई के द्वारा आज दिनाँक 21 नवंबर 2019 दिन बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:00 बजे से 15/278 सिविल लाइंस, पार्षद यशपाल सिंह जी के कार्यालय (तिकोनिया पार्क) से किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्षद यशपाल सिंह के द्वारा किया गया। संयोजक जय प्रकाश शर्मा (प्रांतीय सभापति, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) एवं मोहित सिंह सचिव, कानपुर कैंट यूनिट के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि लगभग 5000 मरीजों को यह दवा निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम में डॉo नरेंद्र अवस्थी द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। विशेष सहयोग प्राप्त हुआ राकेश कुमार पांडेय व सुबोध जेटली का।